YouTube Par Video Kaise Banaye? जानिए सही तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Par Video Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube पर विडियो बनाने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको कई मुख्य बाते ध्यान में रखनी होती है ताकि आप अपने चैनल पर सबसे बेहतरीन क्वालिटी के विडियो अपलोड कर पाए एवं यूजर को आपके विडियो ज्यादा पसंद आए.

YouTube Par Video Kaise Banaye

YouTube पर आपको एक अच्छी क्वालिटी का विडियो अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आपके विडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे एवं इससे आपके विडियो के ग्रो होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़े – Youtube Par Tag Kaise Lagaye? जानिए टैग लगाने का सही तरीका

YouTube Par Video Kaise Banaye

जब भी आप YouTube पर विडियो बनाने की सोचते है तो उस वक्त आपको कुछ मुख्य पॉइंट को ध्यान में रखकर विडियो बनाना चाहिए ताकि आप अपने यूजर के लिए एक बेहतरीन कंटेंट बना पाएं, हम आपको एक अच्छा YouTube विडियो बनने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

कीवर्ड चुने

YouTube पर विडियो बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको विडियो के लिए सही कीवर्ड का चुनाव करना होगा, अगर आप अपने विडियो के लिए एक अच्छे कीवर्ड का चुनाव कर लेते है तो इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

हाल में कई तरह के टूल्स उपलब्ध है जहां पर आप अपने विडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है, अगर आप निशुल्क कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो ऐसे में आप “गूगल कीवर्ड प्लानर टूल्स” का उपयोग कर सकते है, यहाँ पर आपको अपने विडियो के लिए सबसे बेहतरीन कीवर्ड देखने के लिए मिल जायेंगे.

रिसर्च करें

जब आप कीवर्ड चुन लेते है तो इसके बाद आपको अपने विडियो के लिए रिसर्च करनी होती है एवं इसमें आपको यह पता करना होगा की आपको किस प्रकार का विडियो बनाना है और उसमे आपको कौन कौनसी जानकारी यूजर को दिखानी है, इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपकी कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए.

अगर आप अपने विडियो के लिए बेहतर रिसर्च करना चाहते है तो ऐसे में आप अपने कंटेंट से जुड़े दुसरे विडियो देख सकते है की उन्होंने अपने विडियो में किस प्रकार से जानकारी प्रदान की है और उनसे कौनसी जानकारी छुट गयी है वो जानकारी आप अपने विडियो में दे सकते है ताकि यूजर को उस टॉपिक के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

स्क्रिप्ट लिखे

किसी भी विडियो को बनाने से पहले आपको उसकी स्क्रिप्ट लिखनी बेहद ही आवश्यक है, जब तक आप विडियो की स्क्रिप्ट नहीं लिखेंगे तब तक आप एक बेहतरीन विडियो नहीं बना पाएंगे, अगर आपकी स्क्रिप्ट अच्छी है तो यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे एवं उन्हें आपका विडियो काफी ज्यादा पसंद आ सकता है.

इसलिए आपको अपने विडियो की स्क्रिप्ट पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए और आपको अपने विडियो के लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखने का प्रयास करना चाहिए ताकि आपको अपने विडियो पर बेहतर रिजल्ट देखने के लिए मिल सके एवं यूजर को आपका विडियो देखने में ज्यादा मजा आए.

विडियो शूट करें

जब आपकी स्क्रिप्ट तैयार हो जाती है तो इसके बाद आपको अपनी स्क्रिप्ट के आधार पर अपना विडियो शूट करना होता है, आपको अपने विडियो शूट करने के लिए एक हाई क्वालिटी के कैमरा का उपयोग करना चाहिए ताकि आपके विडियो की क्वालिटी अच्छी आये, इससे  यूजर को आपका विडियो ज्यादा पसंद आ सकता है.

आप YouTube  पर विडियो अपलोड करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने विडियो की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर आपके विडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो इससे आपके विडियो को ज्यादा रिच मिल सकती है एवं आपके विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

विडियो एडिटिंग करें

जब आप अपना विडियो रिकॉर्ड कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने विडियो की एडिटिंग करनी होती है, एडिटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसकी मदद से आप अपने विडियो को एक आकर्षक विडियो बना सकते है, आपको अपने विडियो की एडिटिंग बहुत ही सावधानीपूर्वक करनी चाहिए ताकि आपके विडियो पर अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सके.

विडियो की एडिटिंग करने के लिए इन्टरनेट पर कई तरह के टूल्स और एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने विडियो को मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते है एवं अपने विडियो को पहले से काफी ज्यादा बेहतर बना सकते है, आपके विडियो की एडिटिंग आपके व्यू बढाने में बहुत ही मददगार साबित होती है.

वौइस् ओवर करें

जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने विडियो में वौइस् ओवर करना होता है, वौइस् ओवर करते वक्त आपको एक अच्छे Mice का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी वौइस् एकदम क्लियर आ सके एवं आपकी वौइस् में कोई भी बैकग्राउंड साउंड ना आये.

जब आप अपनी वौइस् को रिकॉर्ड कर लेते है तो इसके बाद आप किसी ऑनलाइन टूल्स या एप्लीकेशन की मदद से अपनी वौइस् को एडिट भी कर सकते है, इससे आपकी वौइस् पहले से काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी और यूजर को आपकी वौइस् काफी ज्यादा पसंद आ सकती है, ध्यान रखे की आपकी वौइस् ऐसी होनी चाहिए की वो यूजर को आसानी से समझ में आ सके.

विडियो अपलोड करें

जब आपका विडियो बनकर तैयार हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने YouTube चैनल पर जाकर उस विडियो को अपलोड करना होता है, जब आप YouTube ओपन करेंगे तो वहां पर आपको अपलोड का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने विडियो को YouTube पर अपलोड कर सकते है.

विडियो को अपलोड करते वक्त आपको अपने विडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग, थंबनेल आदि लगाने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपने विडियो में जो भी टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग और थंबनेल लगाना चाहते है वो आपको लगा देना है एवं इसके बाद आपको अपना विडियो प्राइवेट में सेव करना है.

विडियो का SEO करें

जब आपका विडियो अपलोड हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने विडियो के एडिट मोड़ में जाना है एवं वहां पर आपको अपने विडियो का SEO करने के लिए कई तरह के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, आप इसमें दिए गये फीचर का उपयोग करके आप अपने विडियो को बेहतर तरीके से SEO कर सकते है.

विडियो के बेहतर SEO के लिए आप अपने विडियो में अपलोड टाइम, लोकेशन, टाइटल, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल,प्लेलिस्ट, भाषा, Subtitles, End screen, Cards, Caption certification, License आदि से जुडी जानकारी डाल सकते है ताकि आपका विडियो ज्यादा तेजी से ग्रो कर सके एवं इसके बाद आपको अपना विडियो Public मोड़ पर सेट कर देना है.

विडियो को प्रमोट करें

जब आप अपनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आप अपने विडियो को प्रमोट कर सकते है, विडियो प्रमोट करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते है एवं इसके बदले आपके विडियो की Ads चलाई जाती है जिससे आपको बहुत ही तेजी से व्यू प्राप्त होते है.

अगर आप अपने विडियो को प्रमोट करते है तो इससे आपके विडियो पर बहुत ही कम समय में व्यू बढ़ने लग जायेंगे एवं इससे आपके विडियो के ग्रो होने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, अगर आप चाहो तो अपने YouTube विडियो को दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है ताकि वहां से आपको अच्छे खासे व्यू प्राप्त हो सके.

यह भी पढ़े – YouTube कब लांच हुआ था एवं इसको किसने बनाया था? पूरी जानकारी

इस लेख में हमने आपको YouTube Par Video Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप YouTube विडियो बनाने से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment