आज हम आपको YouTube Par Video Kaise Upload Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप यूट्यूब पर कोई विडियो अपलोड करना चाहते है तो ऐसे में आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए, इस लेख में हम आपको यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने का सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका बताने वाले है.
यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप यूट्यूब एप्लीकेशन या यूट्यूब की वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से किसी भी विडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है, अगर आप यूट्यूब पर विडियो डालने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Mobile Me YouTube Kaise Chalaye? जानिए सही तरीका
YouTube Par Video Kaise Upload Kare
यूट्यूब पर विडियो अपलोड करना बहुत ही आसान होता है, अगर आप सही प्रकार से विडियो अपलोड करते है और विडियो को सही से ऑप्टिमाइज़ करते है तो ऐसे में आपके विडियो के रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रकार से विडियो अपलोड करने चाहिए.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते है.
चरण 3. अब आपको विडियो में सबसे ऊपर पेन्सिल का आइकॉन दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने विडियो में मनचाहा थंबनेल लगा सकते है, इसके लिए आपको पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको विडियो की सेटिंग करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपकों निम्न प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है.
- टाइटल – इसमें आपको अपने विडियो का टाइटल डालना है, आपका विडियो जिस टॉपिक के ऊपर है वो टॉपिक आपको यहाँ डालना है.
- डिस्क्रिप्शन – अब आपको विडियो का डिस्क्रिप्शन डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको अपने विडियो का डिस्क्रिप्शन डालना है.
- ऑडियंस – अगर आप बच्चो के लिए विडियो बनाते है तो आपको Yes, it’s made for kids सेलेक्ट करना है अन्यथा आपको No, it;s not made for kids सेलेक्ट करना है.
- लोकेशन – यहाँ पर आपको अपनी लोकेशन डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप जो भी लोकेशन डालना चाहते है वो लोकेशन आपको सेलेक्ट करनी है.
- प्लेलिस्ट – इसमें आपको अपने विडियो की प्लेलिस्ट डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपने विडियो की जो भी प्लेलिस्ट बनाना चाहते है वो बना सकते है.
- कमेंट – अगर आप अपने विडियो में कमेंट चालु रखना चाहते है तो आपको ऑन के ऊपर क्लिक करना है एवं अगर आप कमेंट बंद करना चाहते है तो आपको ऑफ के ऊपर क्लिक करना है.
इतनी सेटिंग पूरी करने के बाद आपको अपलोड के ऊपर क्लिक करना है, जैसे ही आप अपलोड के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगा.
यूट्यूब विडियो की सेटिंग कैसे करें
अगर आप अपने विडियो का SEO करना चाहते है तो आपको अपने विडियो की कुछ जरूरी सेटिंग करनी बेहद ही आवश्यक है, अगर आप विडियो का SEO करना चाहते है तो आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको यहाँ पर अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने YouTube Studio का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको विडियो के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसका आप SEO करना चाहते है एवं इसके बाद आपको विडियो में पेन्सिल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको यहाँ पर End Screen का विकल्प दिखाई देगा, सबसे पहले आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 6. इसके बाद आपके सामने End Screen के कुछ अलग अलग टेम्पलेट दिखाई देंगे, इसमें आपको अपनी रूचि के अनुसार किसी भी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर लेना है एवं इसके बाद आपको Save के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपको End Screen के निचे Cards का विकल्प दिखाई देगा, आपको Cards के ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 8. अब आपको कार्ड के लिए चैनल, विडियो प्लेलिस्ट और लिंक आदि डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें से आप अपनी इच्छा से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है एवं इसके बाद आपको Save के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. जैसे ही आप इतनी प्रकिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके सामने विडियो का SEO करने का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको निम्न प्रकार की सेटिंग करनी है.
- टैग – इसमें आपको अपने विडियो से जुड़े कीवर्ड टाइप करने है, इसमें आप जो कीवर्ड टाइप करेंगे उस कीवर्ड पर आपका विडियो रैंक हो सकता है.
- Video Language – आपका विडियो कौनसी भाषा में है आपको वो भाषा यहाँ पर सेलेक्ट कर लेनी है (जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती आदि).
- Caption Certification – इसमें None सेलेक्ट होगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको This content has never aired on television in the U.S. सेलेक्ट करना है.
- Title Description Language – आपने अपने विडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन कौनसी भाषा में लिखा है वो आपको यहाँ पर सेलेक्ट कर लेना है.
- Recording Date – आपके विडियो किस तारीख को अपलोड किया था वो तारीख आपको यहाँ पर सेलेक्ट कर लेनी है.
- Video Location – इसमें आप अपने विडियो की लोकेशन डाल सकते है, इसमें आप किसी क्षेत्र का नाम या देश का नाम सेलेक्ट कर सकते है.
जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको सबसे ऊपर Save का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करके पूरी सेटिंग सेव कर लेनी है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल पर किसी भी विडियो को अपलोड कर सकते हो और अपने विडियो का SEO कर सकते हो, इससे आपके विडियो के रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
यह भी पढ़े – यूट्यूब डाटा सेविंग मोड़ ऑन कैसे करें? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको YouTube Par Video Kaise Upload Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको विडियो अपलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.