15.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

HomeYouTubeYouTube Par Views Kaise Badhaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

YouTube Par Views Kaise Badhaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

- Advertisement -

आज हम आपको YouTube Par Views Kaise Badhaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube पर विडियो बनाते है तो ऐसे में अक्सर अपने अपने विडियो पर व्यू बढाने का प्रयास किया होगा, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हम अपने विडियो पर मनचाहे तरीके से व्यू नहीं बढ़ा पाते.

YouTube Par Views Kaise Badhaye

- Advertisement -

अगर आप अपने विडियो पर भर भर के व्यू लाना चाहते है तो ऐसे में आपको कई अलग अलग तरीके फॉलो करने होगे तभी आप अपने विडियो पर व्यू बढ़ा सकते है, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान और खास तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही कम समय में अपने YouTube के व्यू बढ़ा सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Delete Kaise Kare? जानिए 2 आसान तरीके

YouTube Par Views Kaise Badhaye

किसी भी YouTube चैनल पर व्यू बढाने के लिए सबसे पहले तो आपको उसकी क्वालिटी पर फोकस करना चाहिए, अगर आपके विडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे एवं इससे आपके विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, हम आपको YouTube पर व्यू बढाने के कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

सही कीवर्ड का चुनाव करें

विडियो बनाने से पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करनी बेहद ही जरुरी है, अगर आप कीवर्ड रिसर्च करके विडियो बनाते है तो इससे आप ज्यादा ट्रैफिक और कम कॉम्पिटिशन वाले कीवर्ड पर विडियो बना पाएंगे एवं इससे आपको अपने विडियो पर बहुत ही ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

कीवर्ड रिसर्च करके विडियो बनाने पर आपको कम समय में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है एवं आपका विडियो बहुत ही तेजी से रैंक हो सकता है, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Google keyword planner tools का इस्तमाल कर सकते है, यहाँ पर आपको सभी प्रकार के कीवर्ड देखने के लिए मिल जायेंगे.

हाई क्वालिटी में विडियो को शूट करें

जब भी आप विडियो को शूट करते है तो उस वक्त आपको हाई क्वालिटी का विडियो शूट करना चाहिए एवं कैमरा हाई क्वालिटी का इस्तमाल करना चाहिए, इसके साथ ही आपको अपनी वौइस् रिकॉर्ड करने के लिए एक अच्छे Mike का उपयोग करना चाहिए, इससे आपके विडियो और ऑडियो की क्वालिटी अच्छी आएगी एवं आपका विडियो यूजर को ज्यादा पसंद आ सकता है.

अगर आप अपने विडियो में क्वालिटी पर विशेष ध्यान देते है और विडियो को हाई क्वालिटी में बनाते है तो इससे यूजर आपके विडियो को देखकर आकर्षित हो सकते है एवं आपका विडियो कम समय में वायरल हो सकता है, इससे आपको बहुत ही ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

अच्छी तरह से विडियो एडिटिंग करें

विडियो बनाने के बाद उसे एडिट करना भी बेहद ही जरुरी है, विडियो एडिट करने के लिए कई तरह के एप्लीकेशन और टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने विडियो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते है एवं अपने विडियो से फालतू के पार्ट को डिलीट कर सकते है.

अगर आपका विडियो अच्छी तरह से एडिट किया हुआ है तो ऐसे में आपका विडियो यूजर को ज्यादा आकर्षित कर सकता है एवं यूजर आपके विडियो को ज्यादा देर तक देख सकते है, इससे आपके विडियो की रैंकिंग बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपको ज्यादा व्यू मिलने शुरू हो जायेंगे.

सही समय पर विडियो अपलोड करें

जब भी आप विडियो अपलोड करते है तो उस वक्त आपको समय का ध्यान रखना बेहद ही जरुरी है एवं आपको सही वक्त पर विडियो अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए, जब आपके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर एक्टिव होते है उस वक्त आप विडियो को अपलोड करते है तो इससे आपको ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है एवं आपके विडियो को एक बूस्ट मिल सकता है.

सही समय पर विडियो अपलोड करने से आपके विडियो के रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपका विडियो बहुत ही कम समय में रैंक होना शुरू हो जाता है, अगर आप यह जानना चाहते है की आपके सब्सक्राइबर सबसे ज्यादा किस वक्त एक्टिव होते है तो इसके लिए आप YouTube studio का उपयोग कर सकते है.

विडियो में हाई क्वालिटी थंबनेल लगाये

अक्सर ज्यादातर यूजर थंबनेल को देखकर विडियो पर क्लिक करते है ऐसे में अगर आप अपने विडियो में हाई क्वालिटी का थंबनेल लगाते है तो इससे आपके विडियो का CTR बढ़ सकता है एवं आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, किसी भी विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त करने के लिए थंबनेल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

एक अच्छा थंबनेल बनाने के लिए आप किसी अच्छे फोटो एडिटर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, Canva और PixelLab जैसे एप्लीकेशन आपको मनचाह थंबनेल बनाने का फीचर उपलब्ध करवाते है, इनकी मदद से आप अपने विडियो के लिए एक बेहतरीन थंबनेल बना पाएंगे.

फाइल का नाम बदले

जब आप विडियो को रिकॉर्ड करते है या थंबनेल को अपने फाइल मेनेजर में सेव करते है तो उस वक्त आपके विडियो या थंबनेल पर रैंडम नाम लिखा हुआ होता है, विडियो अथवा थंबनेल अपलोड करने से पूर्व आपको उसका फाइल नाम बदलना बहुत ही जरुरी है.

फाइल नाम को बदलकर उसकी जगह आप अपने विडियो का कीवर्ड लिख सकते है, इससे आपके विडियो को रैंक होने में ज्यादा मदद मिलेगी एवं आपको अपने विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो पाएंगे, बिना फाइल नाम बदले कभी भी अपने विडियो को YouTube पर अपलोड नहीं करना चाहिए.

टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग डाले

YouTube पर विडियो अपलोड करते वक्त आपको टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग डालने का विकल्प दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपने विडियो को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है एवं अपने विडियो को रैंकिंग को बढ़ा सकते है, अगर आप इन सभी चीजो का सही तरह से इस्तमाल करते  है तो इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

विडियो का टाइटल हमेशा आकर्षक रखना चाहिए एवं इसमें आपको कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए, डिस्क्रिप्शन में आपको विडियो से जुडी जानकारी डालनी होती है एवं इसमें आप हैश टैग का भी उपयोग कर सकते है एवं विडियो के टैग में आपको अपने विडियो से संबंधित कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए, इससे आपको ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

विडियो का SEO करें

किसी भी YouTube विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त करने के लिए आपको अपने विडियो का SEO करना बेहद ही आवशक है, अब आप विडियो को अपलोड करते है तो उस वक्त आपको विडियो का SEO करने के कई अलग अलग विकल्प दिए जाते है जिसकी मदद से आप अपने विडियो को बेहतर तरीके से SEO कर सकते है.

विडियो को रैंक करने के लिए आप अपने विडियो में लोकेशन, समय, भाषा और लाइसेंस जैसी चीजो का चुनाव कर सकते है, इससे आपका विडियो बहुत ही कम समय में रैंक हो सकता है एवं आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करें

जब आप विडियो अपलोड कर लेते है तो इसके बाद अपने विडियो को बूस्ट देने के लिए उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, अगर आप अपने विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो इससे आपके विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त होगे एवं इससे आपका विडियो कम समय में रैंक हो सकता है.

अगर आप एक सोशल मीडिया यूजर है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विडियो का लिंक शेयर कर सकते है, इससे दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपको व्यू प्राप्त हो सकते है एवं आपके विडियो की रैंकिंग तेजी से बढ़ने लग सकती है.

विडियो का प्रमोशन करें

अपने विडियो को तेजी से बूस्ट देने के लिए आप अपने विडियो का प्रमोशन कर सकते है, जब आप विडियो अपलोड करते है तो इसके बाद आप Google adwords के माध्यम से अपने विडियो की Ads चला सकते है, इससे आपका विडियो टारगेट ऑडियंस को दिखाई देगा एवं कम समय में आपके विडियो पर बहुत ही ज्यादा व्यू आने लग जायेंगे.

ध्यान रखे की अगर आप अपने विडियो को Google adwords पर प्रमोट करना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना होता है, अगर आप पैसे खर्च करने में सक्षम है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपने चैनल पर बहुत ही तेजी से व्यू बढ़ा सकते है.

चैनल पर शोर्ट विडियो बनाये

बड़े विडियो की तुलना में शोर्ट विडियो बहुत ही तेजी से रैंक होते है एवं शोर्ट विडियो पर बहुत ही ज्यादा व्यू प्राप्त होते है, ऐसे में अगर आप हाई क्वालिटी का शोर्ट विडियो बनाकर उसके Releted video में अपने दुसरे विडियो को जोड़ देते है तो इससे आपके शोर्ट विडियो पर प्राप्त होने वाले व्यू को आप बड़े विडियो पर भेज सकते है.

यह तरीका अपनाने से आपके चैनल की रिच तेजी से बढ़ने लग जाएगी एवं आपके शोर्ट पर प्राप्त होने वाले व्यू को बड़े विडियो पर भेजकर आप अपने बड़े विडियो की रैंकिंग को भी आसानी से बढ़ा पायेंगे, यह तरीका अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल के व्यू बढ़ा सकते है.

रेगुलर कंटेंट पब्लिश करें

चैनल पर तेजी से व्यू बढ़ाने के लिए आपको अपने चैनल पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करने चाहिए, अगर आप नियमित रूप से हाई क्वालिटी के कंटेंट पब्लिश करते है तो इससे आपके विडियो की रैंकिंग धीरे धीरे बढ़ने लगेगी एवं आपको अपने विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त होने लगेगे.

प्रतिदिन विडियो अपलोड करने से विडियो के रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं अगर आप प्रतिदिन विडियो अपलोड नहीं कर सकते तो आप सप्ताह में कम से कम एक विडियो बनाकर अपलोड जरुर करे, इससे  आपको अपने विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

एक ही केटेगरी पर काम करें

अगर आप एक ही केटेगरी के ऊपर काम करेगे तो ही आपका विडियो जल्दी रैंक हो सकता है, एक केटेगरी के ऊपर नियमित रूप से विडियो अपलोड करने में आपके विडियो पर व्यू बहुत ही तेजी से बढ़ने लग सकते है एवं पुराने यूजर आपके नए विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखा सकते है.

एक ही चैनल पर अलग अलग केटेगरी की तुलना में एक ही केटेगरी पर काम करना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है एवं इससे आप अपने चैनल पर एक टारगेट ऑडियंस प्राप्त कर सकते है, इससे आपके विडियो की रैंकिंग तेजी से बढ़ सकती है एवं आपको ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Video Kaise Banaye? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Par Views Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप YouTube पर व्यू बढाने से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

- Advertisement -
Admin
Adminhttps://www.mobilephone91.com
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular