WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube पर शोर्ट विडियो अपलोड करते है तो अक्सर आपने YouTube शोर्ट से पैसे कमाने के बारे में सोचा होगा, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की हम YouTube शोर्ट से किस प्रकार से पैसे कमा सकते है.

YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye

YouTube पर शोर्ट विडियो अपलोड करके आप कई अलग अलग प्रकार से पैसे कमा सकते है, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप हर दिन YouTube शोर्ट के माध्यम से बहुत ही अच्छी कमाई कर पाएंगे, इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करे? जानिए सबसे आसान तरीका

YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye

YouTube पर शोर्ट विडियो बनाकर पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, अगर आप YouTube पर हाई क्वालिटी के शोर्ट विडियो बनाते है तो इससे आप YouTube पर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है, हम आपको YouTube शोर्ट से पैसे कमाने के कुछ अलग अलग तरीको के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

Channel Monetize करें

शोर्ट विडियो से पैसे कमाने के लिए आप अपने चैनल को Monetize कर सकते  है, अगर आपका चैनल Monetize है तो आप अपने चैनल पर शोर्ट विडियो और बड़े विडियो दोनों के माध्यम से पैसे कमा सकते है, जब आपका चैनल Monetize हो जाता है तो इसके बाद आपके विडियो पर अलग अलग प्रकार के ऐड दिखाई जाते है एवं इसके माध्यम से आपकी कमाई होती है.

Monetize के माध्यम से आपकी जो कमाई होती है उसका 45% YouTube कंपनी अपने पास रखती है और 55% क्रिएटर को दिया जाता है, अगर आपके शोर्ट विडियो पर अच्छे खासे व्यू आते है तो आप इस तरीके से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको AdSense Monetization के लिए आवेदन करना होगा एवं जब आपका अकाउंट Approval हो जाता है तो इसके बाद आपके विडियो पर ऐड दिखना शुरू हो जाता है एवं इससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी.

यूट्यूब शोर्ट से ब्रांड प्रमोशन करें

अगर आपके पास बहुत ही ज्यादा सब्सक्राइबर है तो ऐसे में कई अलग अलग ब्रांड आपको प्रमोशन के लिए ऑफर दे सकती है, इसमें आपको ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए कंपनी की तरफ से पैसे दिए जाते है एवं इसके बदले आपको उस कंपनी का शोर्ट विडियो के माध्यम से प्रमोशन करना होता है.

ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से आप कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है, हालांकि ब्रांड प्रमोशन के लिए आपका चैनल लोकप्रिय होना जरूरी है तभी कोई कंपनी ब्रांड प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क कर सकती है और आपके चैनल पर ब्रांड का प्रमोशन करवा सकती है.

ध्यान रखे की आपके चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइब होगे आपको ब्रांड प्रमोशन में उतने ही ज्यादा पैसे मिल सकते है, इसमें आपके चैनल की लोकप्रियता को देखते हुए आपको पैसे दिए जाते है एवं यह शोर्ट विडियो बनाकर पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है.

यूट्यूब शोर्ट से सर्विस सेल करें

अगर आप किसी भी चीज में एक्सपर्ट है तो ऐसे में आप शोर्ट विडियो के माध्यम से अपनी सेवायें बेचकर भी पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको अपनी सर्विस के शोर्ट विडियो बनाकर पब्लिश करने होगे एवं अगर किसी यूजर को आपकी सर्विस में रूचि होगी तो वो आपसे संपर्क करके आपकी सेवायें खरीद सकता है एवं इससे आपकी कमाई हो सकती है.

अगर आप SEO, विडियो एडिटिंग, वेबसाइट डिजाईन, ट्यूशन या कोर्स आदि बनाते है तो ऐसे में आप इसके शोर्ट विडियो बनाकर पब्लिश कर सकते है एवं इस तरीके से आप हर दिन बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी ही प्रकार की स्किल्स होनी बेहद्द ही जरुरी है.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

यूट्यूब शोर्ट से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है, अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो ऐसे में आप किसी ही प्रोडक्ट का रिव्यु करके यूट्यूब शोर्ट पर पब्लिश कर सकते है एवं विडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक दे सकते है.

इससे कोई भी यूजर उस लिंक के ऊपर क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो इसके बदले आपकी कमाई होगी, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी जैसी अमेज़न, फ्लिप्कार्ट आदि में अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद आप यूट्यूब शोर्ट के माध्यम एफिलिएट मार्केटिंग करना शुरू कर सकते है.

बड़े विडियो को प्रमोट करें

अगर आप ऐड के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको पता होना की शोर्ट विडियो की तुलना में बड़े विडियो की कमाई कई गुना ज्यादा होती है, ऐसे में अगर आप अपने चैनल पर शोर्ट विडियो और बड़े विडियो दोनों अपलोड करते है तो शोर्ट विडियो के माध्यम से आप अपने बड़े विडियो को प्रमोट कर सकते है.

इसके लिए शोर्ट विडियो पब्लिश करते वक्त Relevent Video में आपको बड़े विडियो को सेट करना है, अब कोई भी यूजर आपके शोर्ट विडियो पर आयेगा तो इससे वो आपके बड़े विडियो की लिंक पर क्लिक करके बड़े विडियो को भी देख सकता है एवं इससे आपकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है,  इस प्रकार से आप शोर्ट विडियो के माध्यम से अपनी कमाई को बढ़ा सकते है.

Merchandise के द्वारा पैसे कमाए

अक्सर आपने देखा होगा की कुछ चैनल पर आपको टीशर्ट, जींस, टोपी जैसी चीजे खरीदने का विकल्प दिया जाता है इसको Merchandise कहा जाता है एवं अगर आप यूट्यूब शोर्ट से पैसे कमाने की सोच रहे है तो ऐसे में आप अपने चैनल पर इस तरह की चीजे बेचकर भी पैसे कमा सकते है.

ध्यान रखे की जब आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता है तो इसके बाद ही आप अपने यूट्यूब चैनल पर Merchandise कर सकते है एवं इसके माध्यम से यूट्यूब पर प्रतिदिन अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े – Laptop Me YouTube Download Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से

इस लेख में हमने आपको YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप YouTube Short से पैसे कमाने से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment