YouTube Short Video Viral Kaise Kare? जानिए सबसे बेहतरीन तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Short Video Viral Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube पर शोर्ट विडियो बनाकर अपलोड करते है और आपके शोर्ट विडियो पर व्यू नहीं आ रहे है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको शोर्ट विडियो वायरल करने का सबसे बेहतरीन तरीका बतायेंगे.

YouTube Short Video Viral Kaise Kare

अक्सर कई बार शोर्ट क्रिएटर अपने चैनल पर अलग अलग प्रकार के शोर्ट विडियो बनाकर पब्लिश करते है लेकिन उन्हें अपने शोर्ट विडियो पर मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता, अगर आपके शोर्ट विडियो पर व्यू नहीं आ रहे है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है, हालांकि सही तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने शोर्ट विडियो पर व्यू बढ़ा सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

YouTube Short Video Viral Kaise Kare

अगर आप शोर्ट विडियो को वायरल करने की सोच रहे है तो सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए की शोर्ट विडियो को न तो क्रिएटर वायरल कर सकता है ना ही YouTube कंपनी वायरल कर सकती है, यह विडियो YouTube के एल्गोरिथम के माध्यम से वायरल होते है, अगर आपका विडियो YouTube एल्गोरिथम के अनुसार है तो ऐसे में आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

हम आपको शोर्ट विडियो वायरल करने के लिए कुछ अलग अलग प्रकार के टिप्स बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने विडियो को वायरल कर पाएंगे, इसके लिए आप हमारे बताये गये निम्न तरीके अपना सकते है.

शोर्ट विडियो के लिए कीवर्ड चुने

शोर्ट विडियो बनाने से पहले आपको अपने विडियो के लिए एक सही कीवर्ड का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है, जब तक आप अपने विडियो के लिए सही कीवर्ड का चुनाव नहीं करेंगे तब तक आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पायेगा एवं आपके शोर्ट विडियो पर ज्यादा व्यू नहीं मिल पाएंगे.

हाल में कई तरह के टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने शोर्ट विडियो के लिए ज्यादा ट्रैफिक वाले सही कीवर्ड का चुनाव कर सकते है एवं इसके बाद आप उस कीवर्ड के ऊपर अपना शोर्ट विडियो बना सकते है, इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होना शुरू हो सकता है.

हाई क्वालिटी का यूनिक शोर्ट विडियो बनाये

अगर आप दुसरो की नकल करते है तो ऐसे में आपके विडियो के वायरल होने की संभावना बहुत ही कम होती है, ऐसे में आपको एक यूनिक शोर्ट विडियो बनाने का प्रयास करना चाहिए एवं आपको अपना शोर्ट विडियो हाई क्वालिटी में बनाना चाहिए, अगर आपका शोर्ट विडियो हाई क्वालिटी का है तो ऐसे में आपका विडियो बहुत ही कम समय में वायरल हो सकता है.

हाई क्वालिटी विडियो बनाने के लिए आपको एक अच्छी और यूनिक स्क्रिप्ट लिखकर शोर्ट विडियो बनाना चाहिए एवं विडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको हाई क्वालिटी कैमरा का उपयोग करना चाहिए, इसके साथ ही आपको अपने शोर्ट विडियो में एक अच्छे म्यूजिक का उपयोग करना चाहिए, इससे आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है.

शोर्ट विडियो को अच्छे से एडिट करें

जब भी आप किसी शोर्ट विडियो को पब्लिश करते है तो इससे पहले आपको अपना शोर्ट विडियो अच्छी तरह से एडिट करना जरूरी है, अगर आप अपने शोर्ट विडियो को अच्छी तरह से एडिट कर लेते है एवं इसके बाद आप विडियो को पब्लिश करते है तो इससे यूजर को आपका विडियो देखने में ज्यादा मजा आयेगा एवं वो आपके विडियो को पूरा देख पाएंगे.

शोर्ट विडियो को एडिट करके आप उस विडियो को हाई क्वालिटी बना सकते है एवं विडियो की अच्छी तरह से एडिटिंग करके विडियो अपलोड करने से आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं इससे आपके शोर्ट विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

शोर्ट विडियो का फाइल नाम बदले

जब आप शोर्ट विडियो को रिकॉर्ड करते है या एडिट करते है तो उस वक्त फाइल को एक्सपोर्ट करते वक्त आपको अपने विडियो का फाइल नाम बदलना जरुरी है एवं अगर आप चाहो तो अपने फोन या कंप्यूटर के फाइल मेनेजर में जाकर भी विडियो के नाम को बदल सकते है.

अगर आप शोर्ट विडियो का फाइल नाम बदलकर उसकी जगह अपने विडियो से सम्बंधित कीवर्ड का उपयोग करते है तो इससे आपका विडियो ज्यादा बेहतर रैंक प्राप्त कर सकता है एवं इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होने लग सकता है.

सही समय पर शोर्ट अपलोड करें

जब भी आप अपने शोर्ट विडियो को अपलोड करते है उस वक्त आपको यह पता होना चाहिए की आपके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किस वक्त ऑनलाइन होते है, अगर आप सही वक्त पर विडियो को पब्लिश करते है तो इससे आपके विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है एवं इससे आपके विडियो को बूस्ट मिल सकता है.

अगर आप सही समय पर अपने शोर्ट विडियो को पब्लिश करेंगे तो इससे आपका शोर्ट विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होने लग सकता है एवं आपके शोर्ट विडियो पर पहले की तुलना में काफी ज्यादा व्यू प्राप्त होने शुरू हो सकते है.

टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करें

जब आप शोर्ट विडियो को पब्लिश करते है तो उस वक्त आपको अपने विडियो का टाइटल ऑप्टिमाइज़ करना बेहद ही जरुरी है एवं आपको अपने विडियो के टाइटल में सही कीवर्ड को दर्ज करना चाहिए, इससे आपका विडियो उस कीवर्ड के ऊपर रैंक करने लगेगा एवं इससे आपके विडियो को एक बूस्ट मिलेगा.

टाइटल के साथ ही आपको अपने विडियो का डिस्क्रिप्शन भी बहुत ही सावधानीपूर्वक लगाना चाहिए एवं डिस्क्रिप्शन में आपको विडियो के बारे में जानकारी लिखनी चाहिए, इसके साथ ही आप डिस्क्रिप्शन में हैश टैग का भी इस्तमाल कर सकते है, इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी,

शोर्ट विडियो का SEO करें

जब भी आप शोर्ट विडियो को अपलोड करते है तो उस वक्त आपको अपने विडियो की सेटिंग करने का विकल्प दिया जाता है, इसके माध्यम से आप अपने विडियो में Tag, Playlists, Audience, Age restriction, Paid promotion, Altered content, Language and captions certification, Recording date and location, Shorts remixing और Category जैसी सेटिंग कर सकते है.

अगर आप अपने विडियो का SEO सही प्रकार से कर लेते है तो इसके माध्यम से आप अपने विडियो को बहुत ही तेजी से रैंक कर सकते है एवं इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो सकता है, यह तरीका आपके विडियो को वायरल करने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.

शोर्ट विडियो को शेयर करें

जब आप शोर्ट विडियो को अपलोड कर लेते है तो इसके बाद आप अपने विडियो को दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है, इससे दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूजर आपके विडियो को देख सकते है एवं आपके शोर्ट विडियो को शुरुआत में एक अच्छा बूस्ट मिल सकता है.

अगर आप दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव है और वहां पर आपके पास अच्छे खासे Followers है तो ऐसे में आपके शोर्ट विडियो को शेयर करना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है एवं इसकी मदद से आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होना शुरू हो सकता है.

शोर्ट विडियो का प्रमोशन करें

अगर आप विडियो अपलोड करने के बाद तेजी से व्यू प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने विडियो का प्रमोशन कर सकते है, विडियो का प्रमोशन करने के लिए आप YouTube पर ऐड चला सकते है एवं इसके माध्यम से आप अपने शोर्ट विडियो पर बहुत ही तेजी से व्यू प्राप्त कर सकते है.

अगर आप अपने शोर्ट विडियो को YouTube पर प्रमोट करते है तो इससे आपके विडियो पर व्यू बहुत ही तेजी से बढ़ने लगते है एवं इसके माद्यम से आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होना शुरू हो सकता है, हालांकि YouTube ऐड चलाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होगे तभी आप अपने विडियो की ऐड चला पाएंगे.

रेगुलर शोर्ट विडियो बनाये

अगर आप एक दो शोर्ट विडियो बनाकर छोड़ देते है तो इससे आपका शोर्ट विडियो वायरल होना मुश्किल है, अगर आप शोर्ट विडियो को वायरल करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको नियमित रूप से शोर्ट विडियो बनाकर पब्लिश करने चाहिए, अगर आप नियमित रूप से शोर्ट विडियो बनाकर पब्लिश करते है तो इससे आपके विडियो की रिच बढ़ने लगेगी एवं आपका विडियो तेजी से वायरल होने लगेगा.

यह कुछ खास और आसान से तरीके है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने शोर्ट विडियो को वायरल कर सकते है एवं अपने शोर्ट विडियो के व्यू को बढ़ा सकते है, हालांकि शोर्ट विडियो वायरल करने के लिए आपको धैर्य रखना जरूरी है एवं नियमित रूप से प्रयास करना आवश्यक है.

यह भी पढ़े – Youtube Channel Grow Kaise Kare? जानिए सटीक रणनीति

इस लेख में हमने आपको YouTube Short Video Viral Kaise Kare इसके बारे  में जानकारी प्रदान की है, अगर आप शोर्ट विडियो वायरल करने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment