आज हम आपको YouTube Thumbnail Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक क्रिएटर है और आप अपने विडियो के लिए प्रोफेशनल थंबनेल बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, क्युकी इसमें हम आपको थंबनेल बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका बतायेंगे.
अगर आप एक अच्छा थंबनेल बनाते है तो इससे आपके विडियो का CTR तेजी से बढ़ने लग सकता है एवं इससे आपके विडियो पर पहले की तुलना में काफी ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, अगर आप अपने विडियो को रैंक करना चाहते है तो ऐसे में अच्छा थंबनेल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े – YouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
YouTube Thumbnail Kaise Banaye
हाल में थंबनेल बनाने के लिए कई तरह के एप्लीकेशन और टूल्स उपलब्ध है जो आपको थंबनेल बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाते है, हम आपको जो तरीका बताने वाले है.उस तरीके को अपनाकर आप बिल्कुल फ्री में प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें Canva लिखकर सर्च करना है.
चरण 2. अब आपको कई तरह के अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Canva के ऊपर क्लिक करना है एवं इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
चरण 3. जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको YouTube Thumbnail लिखकर सर्च करना है एवं इसके बाद आपको YouTube Thumbnail का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने थंबनेल बनाने का पेज ओपन हो जायेगा, अब आपको इसमें Design का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 6. इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार की डिजाईन दिखाई देगी, इसमें आपको वो डिजाईन सेलेक्ट करनी है जिस डिजाईन में आप थंबनेल बनाना चाहते है.
चरण 7. अब आपको इमेज के ऊपर टैप करना है एवं इसके बाद आपको Replace का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो इमेज सेलेक्ट करना है जिसे आप थंबनेल में लगाना चाहते है.
चरण 9. अब आपको टेक्स्ट के ऊपर टैप करना है, इसके बाद आपको टेक्स्ट एडिट करने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको अपने कंटेंट के हिसाब से टेक्स्ट डाल देना है.
चरण 10. अगर आप थंबनेल में कोई एलिमेंट लगाना चाहते है तो आपको Elements के ऊपर टैप करके मनचाहा एलिमेंट अपने थंबनेल में सेट कर देना है.
चरण 11. अगर आप थंबनेल में अलग से कोई टेक्स्ट डालना चाहते है तो आपको Text का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप थंबनेल में नया टेक्स्ट लगा सकते है.
चरण 12. अगर आप थंबनेल में कोई इमेज जोड़ना चाहते है तो आपको यहाँ पर Gallery का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप थंबनेल में नया फोटो डाल सकते है.
चरण 13. जब आप पूरी तरह से थंबनेल को कस्टमाइज कर लेते है तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको Export का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 14. जैसे ही आप एक्सपोर्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Download के ऊपर टैप करना है.
चरण 15. इसके बाद आपको थंबनेल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Download के ऊपर क्लिक करके थंबनेल डाउनलोड कर लेना है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में मनचाहा थंबनेल बना सकते है एवं उसे अपने विडियो में अपलोड कर सकते है, Canva में आपको कई तरह के डिजाईन फ्री में मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने विडियो के लिए प्रोफेशनल थंबनेल बना पाएंगे.
यह भी पढ़े – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? जानिए यूट्यूब की पॉलिसी
इस लेख में हमने आपको YouTube Thumbnail Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको थंबनेल बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.