आज हम आपको YouTube Thumbnail Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक क्रिएटर है और आप अपने विडियो के लिए प्रोफेशनल थंबनेल बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, क्युकी इसमें हम आपको थंबनेल बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका बतायेंगे.

YouTube Thumbnail Kaise Banaye

अगर आप एक अच्छा थंबनेल बनाते है तो इससे आपके विडियो का CTR तेजी से बढ़ने लग सकता है एवं इससे आपके विडियो पर पहले की तुलना में काफी ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, अगर आप अपने विडियो को रैंक करना चाहते है तो ऐसे में अच्छा थंबनेल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

YouTube Thumbnail Kaise Banaye

हाल में थंबनेल बनाने के लिए कई तरह के एप्लीकेशन और टूल्स उपलब्ध है जो आपको थंबनेल बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाते है, हम आपको जो तरीका बताने वाले है.उस तरीके को अपनाकर आप बिल्कुल फ्री में प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें Canva लिखकर सर्च करना है.

search insttagram application

चरण 2. अब आपको कई तरह के अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Canva के ऊपर क्लिक करना है एवं इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.

canva install kare

चरण 3. जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

canva me plus icon par click kare

चरण 4. अब आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको YouTube Thumbnail लिखकर सर्च करना है एवं इसके बाद आपको YouTube Thumbnail का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube thumbnail par click kare

चरण 5. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने थंबनेल बनाने का पेज ओपन हो जायेगा, अब आपको इसमें Design का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

design par click karen

चरण 6. इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार की डिजाईन दिखाई देगी, इसमें आपको वो डिजाईन सेलेक्ट करनी है जिस डिजाईन में आप थंबनेल बनाना चाहते है.

thumbnail design select kare

चरण 7. अब आपको इमेज के ऊपर टैप करना है एवं इसके बाद आपको Replace का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है.

image par click kare aur image replace kare

चरण 8. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो इमेज सेलेक्ट करना है जिसे आप थंबनेल में लगाना चाहते है.

replace me image select kare

चरण 9. अब आपको टेक्स्ट के ऊपर टैप करना है, इसके बाद आपको टेक्स्ट एडिट करने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको अपने कंटेंट के हिसाब से टेक्स्ट डाल देना है.

text par click kare aur text edit kare

चरण 10. अगर आप थंबनेल में कोई एलिमेंट लगाना चाहते है तो आपको Elements के ऊपर टैप करके मनचाहा एलिमेंट अपने थंबनेल में सेट कर देना है.

element add kare

चरण 11. अगर आप थंबनेल में अलग से कोई टेक्स्ट डालना चाहते है तो आपको Text का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप थंबनेल में नया टेक्स्ट लगा सकते है.

text add kare

चरण 12. अगर आप थंबनेल में कोई इमेज जोड़ना चाहते है तो आपको यहाँ पर Gallery का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप थंबनेल में नया फोटो डाल सकते है.

gallery se image add kare

चरण 13. जब आप पूरी तरह से थंबनेल को कस्टमाइज कर लेते है तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको Export का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

export icon par click kare

चरण 14.  जैसे ही आप एक्सपोर्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Download के ऊपर टैप करना है.

download option select kare

चरण 15. इसके बाद आपको थंबनेल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Download के ऊपर क्लिक करके थंबनेल डाउनलोड कर लेना है.

thumbnail download kare

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में मनचाहा थंबनेल बना सकते है एवं उसे अपने विडियो में अपलोड कर सकते है, Canva में आपको कई तरह के डिजाईन फ्री में मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने विडियो के लिए प्रोफेशनल थंबनेल बना पाएंगे.

यह भी पढ़े – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? जानिए यूट्यूब की पॉलिसी

इस लेख में हमने आपको  YouTube Thumbnail Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको थंबनेल बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखयूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? जानिए यूट्यूब की पॉलिसी
अगला लेखInstagram Par Mention Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें