WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूट्यूब वीडियो के लिए टाइटल कैसे लिखें? जानिए सही तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको यूट्यूब वीडियो के लिए टाइटल कैसे लिखें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने विडियो के लिए एक बेहतरीन टाइटल लिखना चाहिए, इस लेख में हम आपको यूट्यूब विडियो के लिए एक सही टाइटल कैसे लिखते है इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.

youtube video ka title kaise likhe

अक्सर ज्यादातर लोग अपने विडियो में सही टाइटल का इस्तमाल नहीं करते जिसके कारण उनका विडियो रैंक नहीं हो पाता, एक अच्छा टाइटल आपके विडियो के सीटीआर को बढाने में मदद कर सकता है एवं आपके विडियो को तेजी से रैंक कर सकता है. अगर आप यूट्यूब टाइटल से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – YouTube Par Dark Mode Kaise Lagaye? जानिए सबसे आसान तरीका

यूट्यूब वीडियो के लिए टाइटल कैसे लिखें

एक अच्छा टाइटल लिखने के लिए आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है, अपने टाइटल को अच्छा और आकर्षक बनाने के लिए आप उसमे कीवर्ड, हैशटैग और इमोजी आदि का इस्तमाल कर सकते है, हम आपको एक अच्छा टाइटल लिखने के कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

टाइटल में कीवर्ड डाले

जब भी आप टाइटल लिखते है तो उस वक्त सबसे पहले तो आपको अपने टाइटल के लिए सही कीवर्ड का चुनाव करना चाहिए एवं इसके बाद आपको अपने टाइटल की शुरुआत में उस कीवर्ड को टाइप करना चाहिए, इससे यूजर को यह समझने में आसानी होगी की आपका विडियो किस टॉपिक के ऊपर बना हुआ है.

अगर आप अपने विडियो के टाइटल में सही कीवर्ड को दर्ज करते है तो इससे आपका विडियो उस कीवर्ड के ऊपर रैंक कर सकता है एवं वहां से आपको अच्छे खासे व्यू भी प्राप्त हो सकते है, इसलिए प्रत्येक यूट्यूब विडियो के टाइटल में कीवर्ड डालने का प्रयास करना चाहिए.

सही भाषा में टाइटल लिखे

टाइटल लिखते वक्त आपको भाषा का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक है, आपने जिस भाषा में विडियो बनाया है उसी भाषा में आपको टाइटल लिखना चाहिए, इससे यूजर को आपका टाइटल पढ़ने में और समझने में आसानी होगी एवं आपके विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त होंगे.

अगर आपका विडियो हिंदी भाषा में है तो आपको हिंदी भाषा में टाइटल लिखना चाहिए और अगर आपका विडियो अंग्रेजी भाषा में है तो आपको अंगेजी भाषा में अपना टाइटल लिखना चाहिए, इससे आपको अपने विडियो में काफी अच्छा फायदा देखने के लिए मिल सकता है.

विडियो में हैशटैग लगाये

आप अपने विडियो की रैंकिंग को बढाने के लिए विडियो में हैश टैग का भी इस्तमाल कर सकते है, हाल में कई तरह की वेबसाइट और टूल्स उपलब्ध है जहां से आप हैश टैग प्राप्त कर सकते है एवं इसके बाद आप उन हैश टैग को अपने विडियो के टाइटल में लगा सकते है.

हैश टैग आपके विडियो की रैंकिंग को बढाने में मदद करते है एवं आपके विडियो पर ज्यादा व्यू लाने में मदद करते है, हालांकि आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए की आपको अपने विडियो के टाइटल में उसी हैश टैग का उपयोग करना चाहिए जो आपके विडियो से सम्बंधित हो.

टाइटल में इमोजी लगाये

इमोजी के माध्यम से आप अपने टाइटल को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते है, हालं में आपको कई तरह के अलग अलग इमोजी मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने विडियो के टाइटल में लगा सकते है, अगर आप टाइटल में इमोजी लगाते है तो इससे आपके विडियो का सीटीआर बढ़ सकता है एवं आपको विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.

टाइटल में आपको हमेशा सही इमोजी डालने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप टाइटल में सही और आकर्षक इमोजी लगाते है तो इससे यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखा सकते है एवं इससे आपका विडियो तेजी से रैंक हो सकता है.

जानकारीपूर्ण टाइटल लिखे

आपको हमेशा जानकारीपूर्ण टाइटल लिखने का प्रयास करना चाहिए एवं टाइटल में आपको अपने विडियो से जुडी सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए, इससे यूजर को यह समझने में आसानी होगी की आपका विडियो किस टॉपिक के ऊपर है एवं इससे यूजर को उसकी जरुरत के हिसाब से सही जानकारी प्राप्त हो पायेगी.

जैसे की आप एजुकेशन से जुड़ा विडियो बना रहे है तो आप उस विडियो में एजुकेशन से जुडी कौनसी जानकारी देने वाले है इसकी सटीक जानकारी आपको टाइटल में बतानी चाहिए, आपका कंटेंट और टाइटल एक दुसरे से मेल खाना चाहिए, इससे आपको अपने विडियो में बहुत ही अच्छा फायदा देखने के लिए मिल सकता है.

निश्चित सीमा के अंदर टाइटल लिखे

यूट्यूब पर टाइटल लिखने के लिए आपको 60-70 शब्दों की सीमा दी जाती है, ऐसे में आप अपने विडियो का टाइटल 60 से 70 शब्दों के अंदर लिखने का प्रयास करना चाहिए, अगर आपका टाइटल ज्यादा बड़ा है तो ऐसे में आपको अपने विडियो का टाइटल शोर्ट में लिखने का प्रयास करना चाहिए.

ध्यान रखे की आप अपने विडियो में 60 से 70 शब्दों से ज्यादा बड़ा टाइटल नहीं लिख सकते, इसलिए आपको हमेशा निश्चित सीमा के अंदर टाइटल लिखना चाहिए इससे आपका टाइटल सही दिखाई देगा एवं इससे यूजर को सही जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

टाइटल में नंबर का इस्तमाल करें

जरुरत पड़ने पर अप अपने टाइटल में नंबर का इस्तमाल भी कर सकते है, नंबर आपके टाइटल को आकर्षक और जानकारीपूर्ण बनाने में मदद करते है, जैसे की आप एंड्राइड मोबाइल की टिप्स बता रहे है तो आप अपने विडियो के टाइटल में “टॉप 10 एंड्राइड टिप्स” लिख सकते है.

इस प्रकार से आप अपने टाइटल में नंबर का इस्तमाल करके उसे हाई क्वालिटी टाइटल में बदल सकते है, इससे यूजर आपके कंटेंट को आसानी से समझ पायेगा, अगर आप अपने टाइटल में नंबर का इस्तमाल करते है तो इससे आपके विडियो का सीटीआर भी बढ़ सकता है.

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर अपने विडियो का टाइटल लिखते है तो इससे आप अपने विडियो के लिए एक बेहतरीन टाइटल लिख पाएंगे एवं इससे आपके विडियो को रैंक होने में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है एवं इससे आपके विडियो का सीटीआर भी तेजी से बढ़ सकता है.

यह भी पढ़े – YouTube Video को MP3 में कैसे बदले? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको यूट्यूब वीडियो के लिए टाइटल कैसे लिखें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टाइटल लिखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते  है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment