आज हम आपको YouTube Video को MP3 में कैसे बदले इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने किसी भी यूट्यूब विडियो को डाउनलोड किया हुआ है और आप उस विडियो को एमपी3 में बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको विडियो को एमपी3 में बदलने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अक्सर ज्यादातर लोग अपने विडियो को म्यूजिक में बदलने के लिए अलग अलग एप्लीकेशन का उपयोग करते है, लेकिन आप बिना एप्लीकेशन के भी अपने विडियो को एमपी3 में बदल सकते है, हालांकि इसके लिए आपको सही प्रक्रिया पता होनी आवश्यक है तभी आप विडियो को एमपी3 में बदल पाएंगे.
यह भी पढ़े – YouTube History Delete Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका
YouTube Video को MP3 में कैसे बदले
अगर आपने किसी भी यूट्यूब विडियो को अपने फोन में डाउनलोड किया हुआ है तो इसके बाद आप उस विडियो को बहुत ही आसानी से एमपी3 में बदल सकते है, विडियो को एमपी3 में बदलने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन के फाइल मेनेजर में जाना है एवं इसके बाद आपको उस फोल्डर के ऊपर क्लिक करना है जिसमे आपने विडियो को सेव किया हुआ है.
चरण 2. अब आपको कई तरह की अलग अलग फाइल देखने के लिए मिल सकती है, इसमें आप उस विडियो को सेलेक्ट करें जिसको आप एमपी3 में बदलना चाहते है, अब आपको यहाँ पर More का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Rename के ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 4. अब आपको विडियो का नाम और उसके बाद .mp4 लिखा हुआ दिखाई देगा, इसमें आपको .mp4 को कट करके उसकी जगह .mp3 लिख लेना है एवं इसके बाद आपको Ok के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका विडियो एमपी3 में बदल जायेगा, इसके बाद जब भी आप उस विडियो को ओपन करेंगे तो वो आपको एमपी3 फोर्मेंट में ही सुनाई देगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी विडियो को एमपी3 में बदल सकते है.
कंप्यूटर में विडियो को एमपी3 बनाना
अगर आप एक कंप्यूटर यूजर है तो आप VLC media player का उपयोग करके किसी भी विडियो को एमपी3 में बदल सकते है, कंप्यूटर में विडियो को एमपी3 में बदलने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में VLC media player एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको Media के विकल्प पर क्लिक करना है, अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Convert / Save के विकल्प पर क्लिक करना है.
चरण 2. इसके बाद आपको फाइल सिलेक्शन का विकल्प मिलेगा, इसमें आपको Add के विकल्प पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके कंप्यूटर का फाइल मेनेजर ओपन हो जायेगा, इसमें आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसको आप एमपी3 में बदलना चाहते है.
चरण 4. अब आपको सबसे निचे Convert / Save का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 5. अब आपको Convert की विंडो दिखाई देगी, इसमें आपको प्रोफाइल के सामने टैप करना है एवं इसके बाद आपको Audio – MP3 सेलेक्ट कर लेना है.
चरण 6. अंत में आपको Destination का विकक्प मिलेगा, Browse के ऊपर क्लिक करके उस फोल्डर का चुनाव करे जिसमे आप ऑडियो फाइल को सेव करना चाहते है एवं इसके बाद आपको Start के ऊपर क्लिक करना है.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका विडियो एमपी3 में कन्वर्ट होना शुरू हो जायेगा एवं जैसे ही आपका विडियो एमपी3 में कन्वर्ट हो जाता है तो इसके बाद आप उस फोल्डर में जाकर उस विडियो की एमपी3 फाइल को सुन सकते है.
यह भी पढ़े – YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye? जानिए साही तरीका
इस लेख में हमने आपको YouTube Video को MP3 में कैसे बदले इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको एमपी3 फाइल बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.