आज हम आपको YouTube Video Viral Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करते है तो अक्सर अपने सोचा होगा की हम अपने YouTube विडियो को वायरल कैसे कर सकते है एवं अपने YouTube विडियो के व्यू कैसे बढ़ा सकते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
YouTube एक बहुत ही बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर प्रतिदिन लाखो विडियो अपलोड होते है, ऐसे में किसी भी विडियो को YouTube पर वायरल करने के लिए आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होता है तभी आप अपने विडियो को YouTube पर वायरल कर सकते है, अगर आप विडियो वायरल करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? जानिए 10 आसान तरीके!
YouTube Video Viral Kaise Kare
YouTube पर किसी भी विडियो को वायरल करना कोई आसान काम नहीं होता, अगर आप कुछ ख़ास बातो को ध्यान में रखकर YouTube पर विडियो बनाते है तो इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, किसी भी YouTube विडियो को वायरल करने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है.
एक ही केटेगरी में विडियो बनाये
YouTube पर किसी भी विडियो को वायरल करने के लिए आपको एक ही केटेगरी के ऊपर विडियो बनाने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप एक ही केटेगरी के ऊपर विडियो बनाते है तो इससे आप टारगेट ऑडियंस तक पहुँच सकते है एवं एक ही केटेगरी के ऊपर विडियो बनाने से यूजर को उनकी जरुरत का हर एक कंटेंट आपके चैनल पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
अगर आप एक केटेगरी के ऊपर काम करते है तो आप उस केटेगरी के एक्सपर्ट माने जाते है, ऐसे में YouTube पर आपके विडियो वायरल होने की संभावना कफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपको अपने YouTube विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है इसलिए आपको हमेशा एक ही केटेगरी के ऊपर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए.
सही कीवर्ड का चुनाव करें
किसी भी विडियो को वायरल करने के लिए उसके कीवर्ड का बहुत ही बड़ा रोल होता है, अगर आप सही कीवर्ड का चुनाव करके विडियो बनाते है तो इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं आपको कम समय में अच्छे खासे व्यू प्राप्त हो जाते है.
हाल में इन्टरनेट पर कई तरह के टूल्स उपलब्ध है जहां पर आप अपने YouTube विडियो के लिए बेहतरीन कीवर्ड का चुनाव कर सकते है एवं जब आप सही कीवर्ड का चुनाव कर लेते है तो इसके बाद आपको उसी कीवर्ड के आधार पर विडियो बनाकर पब्लिश करना चाहिए.
ट्रेडिंग टॉपिक पर विडियो बनाये
किसी भी विडियो को कम समय में वायरल करने के लिए आपको हमेशा ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर विडियो बनाना चाहिए, ट्रेडिंग टॉपिक वो टॉपिक होते है जिन्हें यूजर सबसे ज्यादा सर्च करते है, ऐसे में अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर विडियो बनाते है तो इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
हाल में कौनसा कीवर्ड ट्रेंड में चल रहा है यह चेक करने के लिए आप गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते है, यहाँ पर आपको सभी प्रकार के ट्रेंडिंग कीवर्ड देखने के लिए मिल जायेगे, इसमें आपको अपनी केटेगरी के अनुसार सही ट्रेडिंग टॉपिक का चुनाव करके उसके ऊपर विडियो बनाना चाहिए इससे आपका विडियो जल्दी वायरल हो सकता है.
अच्छी क्वालिटी का विडियो बनाये
किसी भी विडियो को वायरल करने के लिए उसकी क्वालिटी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, अगर आप हाई क्वालिटी के विडियो अपलोड करते है तो इससे यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे एवं यूजर आपके विडियो को ज्यादा समय तक देखेंगे ऐसे में आपका विडियो कम समय में वायरल होने लग जायेगा.
हाई क्वालिटी विडियो बनांते वक्त आपको अपने विडियो के ग्राफ़िक, विडियो की क्वालिटी, रिकॉर्डिंग की क्वालिटी, विडियो की एडिटिंग आदि कई चीजो का ध्यान रखना होता है, अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर कोई भी विडियो बनाते है तो वो विडियो कम समय में वायरल हो सकता है.
हाई क्वालिटी थंबनेल लगाये
किसी भी YouTube विडियो में उसका थंबनेल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अगर आपका थंबनेल आकर्षक और हाई क्वालिटी का है तो आपको विडियो में ज्यादा CTR प्राप्त हो सकता है एवं इससे आपके विडियो के इम्प्रैशन तेजी से बढ़ने लग सकते है जिससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
अगर आप अपने विडियो के लिए हाई क्वालिटी थंबनेल बनाना चाहते है तो आप किसी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में आप अपनी इच्छानुसार अलग अलग प्रकार के हाई क्वालिटी थंबनेल बना सकते है एवं अपने थंबनेल को मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते है इससे आपका विडियो जल्दी वायरल हो सकता है.
टाइटल और डिस्क्रिप्शन ऑप्टिमाइज़ करें
किसी भी विडियो के लिए उसका टाइटल और डिस्क्रिप्शन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जब आप कोई भी विडियो अपलोड करते है तो उसमे आपको एक आकर्षक टाइटल रखना चाहिए एवं टाइटल में आपको अपने कीवर्ड भी दर्ज करना चाहिए, इसके साथ ही आपको एक अच्छा और हाई क्वालिटी का डिस्क्रिप्शन लिखना चाहिए.
अगर आप अपने विडियो के लिए एक अच्छा और हाई क्वालिटी टाइटल और डिस्क्रिप्शन रखते है तो इससे आपके कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ हो सकते है एवं आपके द्वारा दर्ज किये गये कीवर्ड पर आपका विडियो अच्छी रैंक प्राप्त कर सकता है, इससे आपको अपने विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त होंगे एवं आपका विडियो जल्दी वायरल होने लग जायेगा.
सही समय पर विडियो अपलोड करें
आप किस वक्त विडियो अपलोड करते है यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अगर आप सही समय पर विडियो अपलोड नही करते तो इससे आपको इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पायेगा, ऐसे में आपको हमेशा सही वक्त पर विडियो अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए.
जिस वक्त आपके सबसे ज्यादा Subscriber एक्टिव होते है या ऑनलाइन होते है उस वक्त आपको विडियो अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए, इससे आपके विडियो को ज्यादा लोग देख पाएंगे एवं आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो पायेंगे, इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो सकता है.
ओरिजिनल कंटेंट अपलोड करें
आपको हमेशा ओरिजिनल कंटेंट पर फोकस करना चाहिए, अगर आप अपने विडियो में डुप्लीकेट कंटेंट का उपयोग करते है तो इससे आपको भविष्य में कॉपीराइट की समस्या हो सकती है एवं आपको विडियो वायरल करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है,
ऐसे में आपको अपने विडियो क्लिप में और ऑडियो क्लिप में ओरिजिनल कंटेंट रखना चाहिए, अगर आपका कंटेंट ओरिजिनल और यूनिक होगा तो इससे यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखाएँगे एवं इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होने लग जायेगा.
विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें
जब आप अपने विडियो को अपलोड करते है तो इसके बाद आपको अपना विडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहिए, अगर आप अपने विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो इससे दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूजर भी आपके विडियो को देख पाएंगे एवं इससे आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.
कमेंट का रिप्लाई करें
जब भी आप YouTube पर कोई विडियो अपलोड करते है तो उस वक्त आपको कई प्रकार के अलग अलग कमेंट प्राप्त हो सकते है, ऐसे में आपको सभी कमेंट का रिप्लाई करने का प्रयास करना चाहिए और यूजर के सवालों का सही सही जवाब देने का प्रयास करना चाहिए.
अगर आप यूजर के कमेंट का रिप्लाई करते है तो इससे आप यूजर के साथ अपना अच्छा संबंध कायम कर पायेंगे एवं इससे यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे, इससे आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है एवं आपका विडियो जल्दी वायरल हो सकता है.
सही और सटीक जानकरी दे
जब भी आप विडियो बनाते है तो उस वक्त आपको विडियो में सही और सटीक जानकारी प्रदान करनी चाहिए,अगर आप यूजर को सही जानकारी प्रदान करते है तो इससे यूजर का आपके ऊपर विश्वास बढ़ता है एवं यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखाने लगते है.
अगर आप अपने हर एक विडियो में सही और सटीक जानकारी प्रदान करते है तो इससे आपको अपने विडियो में बहुत ही अच्छे रिजल्ट देखने के लिए मिल सकते है एवं इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से वायरल होने लग सकता है.
आकर्षक हुक का उपयोग करें
हुक का अर्थ होता है यूजर को अपना विडियो देखने के लिए प्रेरित करना, अगर आप विडियो की शुरुआत में ही आकर्षक हुक का उपयोग करते है तो इससे यूजर आपके विडियो को पूरा देखेगा एवं अंत तक आपके विडियो में बना रहेगा, इससे YouTube आपके विडियो को जल्दी रैंक कर सकता है एवं इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
शोर्ट विडियो भी बनाएं
YouTube ने अपने सभी यूजर को शोर्ट विडियो बनाने का फीचर उपलब्ध करवाया है एवं बड़े विडियो की तुलना में शोर्ट विडियो बहुत ही जल्दी वायरल होते है, ऐसे में आपको अपने चैनल पर हाई क्वालिटी के शोर्ट विडियो बनाकर पब्लिश करने चाहिए एवं शोर्ट विडियो में आपको दुसरे विडियो का लिंक डालने का विकल्प दिया जाता है, इसमें आप आप अपने दुसरे बड़े विडियो का लिंक डालकर शोर्ट विडियो के व्यू को बड़े विडियो पर ट्रांसफर कर सकते है.
अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो शोर्ट विडियो देखने वाले यूजर आपके बड़े विडियो को भी देख सकते है एवं इससे आपके विडियो के व्यू बहुत ही तेजी से बढ़ने लग जायेंगे, ऐसे में आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए आपको शोर्ट विडियो पर भी फोकस करना चाहिए.
फाइल नाम ऑप्टिमाइज़ करें
जब भी आप अपने विडियो को एडिट करते है या अपने विडियो के लिए थंबनेल बनाते है तो उस वक्त विडियो अपलोड करने से पहले आपको अपने विडियो का फाइल नाम और थंबनेल का फाइल नाम जरुर बदल लेना चाहिए एवं फाइल नाम में आपको अपने विडियो से जुड़े कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए, अगर आप अपने विडियो और थंबनेल के फाइल नाम को ऑप्टिमाइज़ करते है तो इससे आपके विडियो का SEO बेहतर होता है एवं आपका विडियो जल्दी वायरल हो सकता है.
नियमित रुप से विडियो बनाये
किसी भी चैनल पर विडियो को वायरल करने के लिये आपको नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप नियमित रूप से विडियो बनाकर अपलोड करते है तो इससे आपका चैनल एक्टिव रहता है और यूजर आपके साथ जुड़े रहते है, इससे आपके विडियो की रिच बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
अगर आप प्रतिदिन एक विडियो अपलोड कर सकते है यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है एवं अगर आप प्रतिदिन विडियो अपलोड नहीं कर सकते तो ऐसे में आपको सप्ताह अथवा महीने में एक विडियो जरूर अपलोड करना चाहिए एवं नियमित रूप से विडियो अपलोड करने के साथ ही आपको विडियो की क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए.
विडियो में टैग लगाएं
जब आप YouTube पर कोई भी विडियो अपलोड करते है तो उस वक्त आपको विडियो में टैग लगाने का विकल्प दिया जाता है, इसमें आपको अपने विडियो के लिए बेहतरीन टैग का चुनाव करके उन्हें यहाँ पर डालना चाहिए, अगर आप अपने विडियो में सही और अच्छे टैग का इस्तमाल करते है तो इससे आप अपने विडियो को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते है एवं इससे आपके विडियो की रिच तेजी बढ सकती है.
अपने विडियो से सम्बंधित टैग पता करने के लिए आप किसी कीवर्ड प्लानर टूल्स का उपयोग कर सकते है वहां पर आपको सभी प्रकार के कीवर्ड देखने के लिए मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने विडियो में इस्तमाल कर सकते है एवं इसके माध्यम से आप अपने विडियो का SEO बेहतर बना सकते है.
यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें? जानें सबसे आसान तरीका!
इस लेख में हमने आपको YouTube Video Viral Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में विडियो वायरल करने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसके सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.